कोरोना की दवा की बनाने का दावा बाबा रामदेव ने किया लेकिन रामदेव की इस दवा पर आयुष मंत्रालय ने तलवार लटका दी है. आयुष मंत्रालय ने फिलहाल दवा की बिक्री पर रोक लगा दी है. आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने कहा है कि जब तक टास्क फोर्स हरी झंडी नहीं दे देता दवाई की बिक्री की इजाजत नहीं दी जा सकती. सुनिए बाबा रामदेव का दावा और इस उस पर केंद्र सरकार का रिएक्शन.
Controversy has surrounded Patanjali's Coronil, Ayush Ministry has stated that as per protocols Patanjali cannot sell or promote covid medicine; Patanjali cannot advertise Coronil. Watch this video for more information.