इक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे, बदले में यूपी-बिहार लेई ले... गाना विवाद में 23 साल बाद अभिनेता गोविंद और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को राहत मिली है. जस्टिस अमिताभ गुप्ता ने गोविंदा और शिल्पा के हक में फैसला सुनाया. जस्टिस गुप्ता ने फैसले में कहा कि फिल्म स्टारों पर आम नियम लागू नहीं होता क्योंकि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सिनेमोटोग्राफी एक्ट, 1952 के तहत पास करा हुआ था. बता दें कि इक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे, बदले में यूपी-बिहार लेई ले... ये गाना 23 साल पहले रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म छोटे सरकार का है. इस गाने को फिल्म स्टार गोविंदा और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी पर फिल्माया गया था.