आपके लिए महंगाई की एक नई किश्त तैयार है. बहुत मुमकिन है कि आज ही इसका एलान हो जाए. पेट्रोल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी तय है. हर लीटर के लिए जेब से कम से कम तीन रुपए कट जाएंगे.