वॉलमार्ट लॉबिंग रिपोर्ट पर संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार खुद इस मुद्दे पर बेहद चिंतित है और उसे पूरे विवाद की जांच कराने में कोई परेशानी नहीं है. मंत्री ने ऐलान किया है कि जल्द ही जांच के प्रारुप की घोषणा की जाएगी. बीजेपी ने इस मसले पर सरकार से सफाई मांगी और ये भी पूछा कि आखिर वॉलमार्ट लॉबिंग रिपोर्ट का सच क्या है. हंगामे के बीच दो बार राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा. लोकसभा में तो आज कार्यवाही हो ही नहीं पाई. दो बजे तक के लिए सदन स्थगित करना पड़ा.