बहुजन समाजवादी पार्टी ने विदेशी खुदरा दुकानों पर अपनी राय रखी, लेकिन ये साफ़ नहीं हुआ कि एफडीआई पर सदन में बीएसपी का क्या रुख होगा. पार्टी प्रमुख मायावती ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके एफडीआई के फ़ायदे नुकसान तो गिनाए लेकिन केंद्र के फ़ैसले को लेकर उनका रुख गोलमोल ही रहा. उन्होंने एफडीआई को ज़रूरी भी बताया और उसके ख़तरे भी बताए.