एफडीआई के मुद्दे पर संसद में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुंलद है. सोमवार संसद में प्रमोशन में कोटा बिल रखा जाएगा, जहां बीएसपी इस बिल के पक्ष में है वहीं समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ है. साफ है कि संसद में इस मुद्दे पर आज दिनभर माहौल गर्म रहेगा और जबरदस्त हंगामा होने के भी आसार है.