बारिश और बाढ़ आधे हिंदुस्तान की जान की दुश्मन बनी हुई है. पांच दिन पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें भरभराकर गिर गईं, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई. शाहबेरी इलाके में ही एक और बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. बारिश के पानी की वजह से सात मंजिला इमारत एक ओर झुक गई है. जिसके पिलर को लोहे के सहारे टिकाया गया है. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए आस-पास की इमारतों को खाली करवा दिया है.