जेवर के पास एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जेवर से बुलंदशहर कार से जा रहे एक परिवार को बदमाशों ने बंधक बना लिया...जिसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया...इतना ही नहीं विरोध करने पर परिवार के एक शख्स की हत्या कर दी...वहीं परिवार की महिलाओं ने गैंग रेप का आरोप लगाया हैं...हालांकि पुलिस कह रही है कि शुरूआती जांच में रेप का मामला नहीं लग रहा है....कार में कुल 8 लोग सवार थे...जिसमें 4 महिलाएं ...2 पुरूष और 2 बच्चे शामिल थें...जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त एक शख्स ने मौका पाकर 100 नंबर पर फोन कर दिया...जिसकी वजह से बदमाश ने उसको गोली मार दी....परिवार देर रात करीब डेढ़ बजे बहन को देखने अस्पताल जा रहा था...बदमाशों ने रास्ते में पंचर करने के लिए कुछ सामान डाल रखा था...और जैसे ही गाड़ी पंचर हुई कार पर हमला बोल दिया...5 बदमाशों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.