दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित ओमिक्रोन-2 में हुए ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस सिलसिले में करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना 20 जुलाई की है. इस दिन मंजू नामक महिला, उसके बेटे कृष्णकांत और एक बेटी की हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, मंजू के बेटे कृष्णकांत का कुछ बाहरी लड़कों से झगड़ा हो गया था. इसके बाद वे लड़के कृष्णकांत को मारने के लिए आए. उनके बीच में मंजू आ गई. बदमाशों ने मंजू के सिर पर रॉड से वार कर दिया. उनकी मौत हो गई. कृष्णकांत और उसकी बहन की हत्या कर दनकौर में नहर में फेंक दिया.