scorecardresearch
 
Advertisement

देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका, 5 से घटकर 4.5 फीसदी पर पहुंची GDP

देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका, 5 से घटकर 4.5 फीसदी पर पहुंची GDP

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था(Indian Economy) को एक और झटका लगा है. चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही(Second Quarter) में देश की विकास दर(GDP) में बड़ी गिरावट आई है. अब जीडीपी(GDP) का आंकड़ा 4.5 फीसदी पहुंच गया है. यह सात साल की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले मार्च 2013 तिमाही में देश की जीडीपी दर इस स्‍तर पर फीसदी पर थी. बता दें कि चालू वित्त वर्ष (2019-20) की पहली तिमाही में जीडीपी की दर 5 फीसदी पर थी. इस लिहाज से सिर्फ 3 महीने के भीतर जीडीपी की दर में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है.

The Gross Domestic Product growth fell to 4.5 per cent in the second quarter (July-September) of the year 2019-20. This is a fall of 0.5 per cent points compared to the last quarter. Watch video.

Advertisement
Advertisement