दिल्ली हिंसा में मरनेवालों का आंकड़ा 35 तक पहुंच चुका है. हालांकि अब हालात काबू में हैं. अमन ऐर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. दिल्ली पुलिस चांद बाग इलाके में मार्च कर रही है. दिल्ली पुलिस लोगों को काम पर जाने के लिए बोल रही है, साथ में ये भी बता रही है कि एक जगह पर इकठ्ठा ना हों. आजतक के संवाददाता हिंसा प्रभावित अलग-अलग इलाकों में पहुंचे. देखें अब जब हिंसा खत्म हो गई है तो इन इलाकों में क्या माहौल है.
AajTak correspondents visit violence-hit areas of northeast Delhi, which saw the worst riots in three decades, and bring this ground report. Watch the report as people narrate how the horror unfolded for the three days.