पीएम मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. देशभर में आज यानि रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का असर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानें बंद हैं. देश के अधिकतर व्यापारी संगठनों ने भी कर्फ्यू का समर्थन किया है. कर्फ्यू आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और यह रात 9 बजे तक रहेगा. कोरोना वायरस से इस लड़ाई में कर्फ्यू का समर्थन करते हुए भारतीय रेलवे ने भी रात 10 बजे तक सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है. देखिए अलग अलग शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट.
Maharashtra has the highest number of COVID-19 patients in the country. Police personnel in Mumbai, are ensuring citizens comply with Prime Minister Narendra Modis call to observe Janata or peoples curfew on Sunday from 7 am to 9 pm to avoid being affected by coronavirus. All roads, highways, railway stations, metro rail, city and State Transport Buses were deserted with people staying put at home since 7 am on Sunday. Take a look at our ground report from Mumbai.