अमृतसर हादसे पर कवरेज लगतार जारी है. शुक्रवार की रात अमृतसर में जो कुछ हुआ वो हमारे सिस्टम और हमारे प्रशासन पर बड़ा सवाल है. हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के आंसू थम नहीं रहे तो जिम्मेदारी पर सियासत भी जारी है. पंजाब सरकार और रेलवे एक-दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ अपना-अपना दामन बचाने में लगी है. लेकिनपड़ताल जारी है कि आखिर 60 मौतों का मुजिरम कौन है?
Train accident near Amritsar that killed 60 people. See ground report and know how this accident happend.