दक्षिणी दिल्ली(Delhi) के जामिया नगर(Jamia Nagar) में पिछले 20 दिन से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. रोजाना यहां की सड़क पर हजारों लोगों का मेला लगता है. ये सिलसिला सर्द रात में खुले आसमान के नीचे कायम है. इनमें की सभी उम्र के महिला-पुरुष, लड़के-लड़कियां, छात्र-कारोबारी, बुजुर्ग-जवान समेत बच्चे शामिल होते हैं. कुछ प्रदर्शनकारी देश के बाहर से भी पहुंचे हैं. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Over thousands of protesters have been sitting on the road At Jamia Nagar since 15 December, protesting against the citizenship law and implementation of NRC. Even Women have not left the Streets in last 20 Days. Mattresses remain hung out on the iron grille of a road divider through the day, next to tarpaulin sheds, before being laid out on the street for the night.