कश्मीर में चारों तरफ एक अजब सी सनसनी और अफरातफरी है. माहौल काफी तनावपूर्ण है. होटल खाली हो रहे हैं. सैलानी वापस जा रहे हैं. मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. तमाम सियासी दल कोहराम मचा रहे हैं. कश्मीर को लेकर दिल्ली से श्रीनगर तक बैठकों का दौर जारी है. इन सबके बीच लगता है कि कश्मीर में कुछ तो होने वाला है क्योंकि इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसए, गृह सचिव और आईबी प्रमुख के साथ लंबी बैठक की और सोमवार को कैबिनेट की बैठक भी होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोवाल, इन तीन लोगों के अलावा शायद ही किसी को भनक भी हो कि मोदी सरकार कश्मीर पर क्या करने वाली है. देखे ये स्पेशल रिपोर्ट.
Amid tension in Jammu and Kashmir over the rumours of repealing Article 35A and deployment of additional troops, Union Home Minister Amit Shah chaired a meeting with National Security Advisor Ajit Doval, Intelligence bureau chief Arvind Kumar in attendance. On the other hand, Jammu and Kashmir National Conference chief Farooq Abdullah on Sunday addressed a presser after holding an all party meet at his residence and urged India and Pakistan not to take steps that will bring tensions in Kashmir. PDP chief Mehbooba Mufti and other party leaders attended the meeting. Now, on Monday Union Cabinet meeting is scheduled to take place at 7 Lok Kalyan Marg and Kashmir is on the agenda. Watch the ground report from the Valley.