कश्मीर घाटी में आज कर्फ्यू का 50वां दिन है. कर्फ्यू के साए में कैसे बीत रही है श्रीनगर के लोगों की जिंदगी. कैसे वहां के बच्चों की पढ़ाई हो रही है. वहां के टीचर कश्मीर के ताजा हालात पर क्या बोल रहे हैं. इसकी तफ्सील से जानकारी के लिए 'आज तक' के संवाददाता ने एक घर में ट्यूशन पढ़ने आ रहे बच्चों और शिक्षकों से बात की.