शनिवार आधी रात को देश में जीएसटी लागू हो गया है. संसद के सेंट्रल हॉल में मेगा शो आयोजित कर देश में जीएसटी लागू किया गया. हालांकि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस इवेंट का बायकॉट किया. विरोध का असर शनिवार सुबह भी देखा जा रहा है.जीएसटी को लेकर मुंबई में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिल रहा है. जीएसटी के लागू होने से मुंबई के 5 टोल नाकों पर ऑक्ट्रॉई वसूलने वाले हजार से ज्यादा बीएमसी के कर्मचारी और ऑक्ट्रॉई एजेंट इससे काफी प्रभावित हुए हैं, क्योंकि जीएसटी आने के बाद अब उनको कुछ दूसरा काम करना पड़ेगा.