जीएसटी लागू करने के लिए आज संसद में मेगा लॉन्चिंग का कार्यक्रम रखा गया है...रात करीब 11 बजे से संसद के सेंट्रल हॉल में ये कार्यक्रम शुरु होगा और आजादी के एलान की तर्ज पर आधीरात को नई टैक्स व्यवस्था लागू की जाएगी... वित मंत्री अरुण जेटली ने आजतक के कॉनक्लेव में कहा कि इससे देश को फायदा होगा. हैरानी इस बात की है जो लोग इसके खिलाफ में हैं. जब सत्तापक्ष में थे तब जीएसटी को लागू करने की बात करते थे.