रविवार देर शाम अहमदाबाद के ओढवा इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक जमींदोज हो गई. मलबे से अब तक एक शख्स के शव को निकाला जा चुका है. मौके पर मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि मलबे में कितने लोग और फंसे हैं. हैरानी की बात ये है कि ढेर बन चुका मकान सिर्फ 19 साल ही पुराना था. देखें- पूरा वीडियो.