scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात के आणंद में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों ने पाया काबू

गुजरात के आणंद में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों ने पाया काबू

गुजरात के आणंद जिले के खंबात के पास कलमसर गांव के करीब केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग से अफरातफरी मच गई. देर रात ये आग जय केमिकल फैक्ट्री में लगी थी. केमिकल रखा होने की वजह से आग तेजी से फैल गया. जिस वक्त आग लगी, वहां कई मजदूर काम कर रहे थे लेकिन वो समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे. दमकल विभाग की 13 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. देखें वीडियो.

A massive fire broke out at a chemical factory in the Anand district of Gujarat. Thirteen fire tenders rushed to the spot and douse the fire. Workers were working when the fire broke out at the factory. No casualties have been reported yet. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement