गुजरात विधानसभा चुनाव में हार के बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत जनता का शुक्रिया अदा किया था. जिसके बाद आज वो मीडिया से रूबरू हुए. राहुल ने गुजरात चुनाव नतीजों को बीजेपी के लिए बड़ा झटका करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के गुजरात मॉडल को लोग नहीं मानते हैं. राहुल ने कहा कि गुजरात में जीत सकते थे, लेकिन थोड़ी कमी रह गई. उन्होंने कहा कि हमाले लिए अच्छे रिजल्ट रहे हैं. हालांकि, वो गुजरात की जनता से मिले प्यार के बारे में कहना भी नहीं भूले.