गुजरात में पहले दौर के नामांकन का काम पूरा हो जाने के बाद बीजेपी ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है. रविवार को दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में बीजेपी की 55 चुनावी रैलियां होने वाली हैं. कई राष्ट्रीय स्तर के नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मोदी राज का गुणगान करने गुजरात आ रहे हैं. अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, वैंकैया नायडू, बलबीर पुंज, शिवराज चौहान और अर्जुन मुंडा समेत गुजरात बीजेपी के कई नेताओं की फौज आज रैलियों के ज़रिए पार्टी के लिए वोट मांगेगी.