scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी का हुआ कोरोना टेस्ट, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा

गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी का हुआ कोरोना टेस्ट, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का बुधवार को कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ है. गुजरात सरकार ने कहा है कि सीएम विजय रुपाणी की तबीयत सही है और वह पूरी तरह ठीक हैं, लेकिन उन्होंने होम क्वारनटीन होने का फैसला किया है. अब सीएम अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कामकाज देखेंगे. जानें डॉक्टरों ने क्या कहा. बता दें, सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला के अलावा दो और कांग्रेसी विधायक बैठक के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस बैठक के चंद घंटे बाद ही इमरान खेड़ावाला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आ गई, जिसमें उन्हें पॉजिटिव बताया गया. ये खबर मिलते ही गुजरात सरकार के अंदरखाने तक हड़कंप मच गया है.

Gujarat chief minister Vijay Rupani was quarantined after he underwent a Covid-19 test on Wednesday. His doctor said that he is normal. Meanwhile, he will now keep a tab on all government operations from home through video conferences. The precautionary measure comes after a Congress MLA, who met top state officials including the chief minister Vijay Rupani, tested positive for the virus on Tuesday. Watch this report.

Advertisement
Advertisement