गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. आज जन्म दिन के दिन शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. कांग्रेस का रूख भी सख्त है. कांग्रेस एलान किया है कि जो भी वाघेला की जन्म दिन रैली में हिस्सा लेगा उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी. कांग्रेस और वाघेला के खिलाफ तनातनी तब बढ़ी ...जब राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस 11 विधायकों ने क्रास वोटिंग की. माना जा रहा है कि सारे विधायक वाघेला गुट के है.