गुजरात में आज पहले दौर का मतदान जारी. 19 जिलों के 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से डाले जा रहे हैं वोट. सीएम विजय रूपाणी ने राजकोट में पत्नी संग किया मतदान, राजकोट पश्चिम से हैं उम्मीदवार. अभी से किया जीत का दावा, कड़े मुकाबले को किया खारिज. पहले चरण में मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा जमकर उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार. महिलाओं में दिखी मतदान की जागरूकता. सुबह से कतार में डटीं. युवतियों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह. शतक आजतक में देखिए देश की प्रमुख खबरें...