गुजरात के चुनावी घमासान ने कांग्रेस ने भी अपने वादों का पिटारा खोल दिया है. मंगलवार को गुजरात कांग्रेस ने एक साथ 4 शहरों में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं पर ख़ास ध्यान दिया गया है, तो शहरी ग़रीबों को रियायती घर और ग्रामीण महिलाओं को 100 गज़ का प्लॉट देने का वादा किया गया है. 12वीं पास करने वाले छात्रों को लैपटॉप, निजी कॉलेजों में ग़रीब छात्रों को रियायती दर पर शिक्षा का सपना दिखाया गया है, रोज़गार के मौक़े बढ़ाने का वादा भी कांग्रेस ने किया है.