गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान जीतने चले लेकिन अपना ही घर जल गया. आईपीएस वंजारा ने 10 पन्नों का इस्तीफा पत्र नहीं भेजा बल्कि मोदी पर सबसे बड़ा बम फोड़ दिया. वंजारा के हर इल्जामों के बाद मोदी से सफाई की दरकार महसूस होती है लेकिन मोदी को सांप सूंघ गया है.