बुलेटिन की शुरुआत हम बारिश की खबरों से करेंगे. कल गुजरात में हुई है आफत की बारिश. गुजरात के द्वारका, पोरबंदर, जूनगढ़, गिरसोमनाथ समेत कई जिलों में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर समंदर जैसा मंजर दिखने लगा. सबसे ज्यादा आफत द्वारका के खंभालिया तहसील में बरसी. यहां सिर्फ दो घंटे में 12 इंच बारिश दर्ज की गई. देखें वीडियो.