आसमान से मूसलाधार बरसात ने व्यवस्थाओं के दावों को बहा डाला है. देश के कई राज्यों में जबरदस्त बाढ़ है. हालात ऐसे हैं कि रिहायशी इलाकों में पानी गर्दन तक चढ़ आया है. गुजरात के बनासकांठा में तो हालात भयानक स्तर कर पहुंच चुके हैं.