सैलाब ने गुजरात के शहर सूरत की सीरत बिगाड़ दी है. जगमग रहने वाले इस शहर में हर ओर पानी ही पानी है. गली मुहल्ले सब तर बतर. तेज बहता पानी लोगों की जिंदगी बहा ले जाने को आतुर है. नतीजा ये एनडीआरएफ की टीमों को लोगों की जान बचाने के लिए मिशन मोड पर झोंका गया है. सूरत महानगर पालिका की फायर टीम यहां फंसे लोगों का रेस्क्यू भी कर रही है, कई लोगों को यहां से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानो पर ले जाया गया है. सूरत ज़िला में जल भराव की परिस्थिति को देखते है सरकार ने एनडीआरएफ की 22 जवानो की एक टीम भी बड़ौदा से सूरत भेजी है. देखें वीडियो.