सूरज की बढ़ती तपिश और जल संसाधनों के तेजी से सूखते जाने की वजह से गुजरात के किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन लगता है कि गुजरात सरकार 'इंद्र देव के भरोसे' है. अच्छी बारिश के लिए सरकार राज्य के 33 जिलों में यज्ञ करवाने की तैयारी कर रही है. इन यज्ञों में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.