गुजरात के जामनगर में एक नामी स्कूल पर छात्रों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने स्कूल के दफ़्तर पर धावा बोल दिया और संचालक के मुंह पर कालिख पोत दी. क़रीब घंटे भर ये हंगामा चलता रहा. छात्र स्कूल वालों पर ऊल जुलूल वसूली का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उनसे सरकार की ओर से तय की गई फ़ीस से ज़्यादा रकम ली जा रही है.