scorecardresearch
 
Advertisement

सुर लगते रहे, नोट बरसते रहे

सुर लगते रहे, नोट बरसते रहे

गुजरात के बनासकांठा में एक बार फिर लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी पर नोटों की बारिश की गई. गोशाला के हुए लोकसंगीत कार्यक्रम में लोगों ने गढ़वी पर लाखों रुपए बरसाए. तस्वीर आपके सामने हैं. आप देख सकते हैं कि कीर्तिदान गढ़वी मंच पर सुर लगा रहे थे औऱ उनके उपर नोट बरस रहे थे. ये कार्यक्रम भाभर के जलाराम गोशाला को मदद देने के लिए किया गया था. इससे पहले भी कीर्तिदान गढ़वी पर जगह-जगह कार्यक्रमों में नोट बरसाए जा चुके हैं. जब नोटबंदी के दौरान पूरे देश में लोग नोटों के लिए तरस रहे थे. उस दौरान भी गुजरात में कीर्तिदान गढवी पर नोट बरस रहे थे.

Advertisement
Advertisement