scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में गिर के जंगलों में डरपोक शेर

गुजरात में गिर के जंगलों में डरपोक शेर

गुजरात में गिर के जंगलों से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो तमाम सवाल खड़े कर रही है. तस्वीरों में तीन शेर एक साथ शिकार का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. तभी कुछ लोग वहां आ धमकते हैं और शेरों को भगाते है. शेर पहले तो डटे रहते हैं और गुर्रा कर डरा रहे है लेकिन इंसानी फितरत के आगे हथियार डाल देते हैं और वहां से उन्हें जाना पड़ता है. अभी तो इन तीन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement
Advertisement