गुजरात में गिर के जंगलों से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो तमाम सवाल खड़े कर रही है. तस्वीरों में तीन शेर एक साथ शिकार का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. तभी कुछ लोग वहां आ धमकते हैं और शेरों को भगाते है. शेर पहले तो डटे रहते हैं और गुर्रा कर डरा रहे है लेकिन इंसानी फितरत के आगे हथियार डाल देते हैं और वहां से उन्हें जाना पड़ता है. अभी तो इन तीन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.