गुजरात में इस बार नवरात्र के मौके पर बेहद खास ड्रेस तैयार की गई है. लड़कों के लिए तैयार किया गया ये ड्रेस करीब 13 फीट लंबा है. इस वजह से ही इसे बाहुबली केडिया नाम दिया गया है. इसका वजन करीब 25 किलो है. दरअसल, इसमें 5 हजार छोटे-छोटे आइने और मेटल की सजावटी चीजें लगी हैं. केडिया गुजरात का पारंपरिक पहनावा है. इसका परिचय युवकों से कराने के लिए इसे तैयार किया गया है. गुजरात के कई शहरों में ये बाहुबली ड्रेस लोकप्रिय हो रहा है. एक ड्रेस की कीमत लगभग 35 हजार रुपये है.
On the occasion of Navratri, a very special dress has been prepared for boy in Gujarat. This dress is about 13 feet long, designed for boys. Because of this, it has been named Bahubali Kedia. Its weight is about 25 kg. Kedia is a traditional dress of Gujarat. The cost of a dress is about 35 thousand rupees. Watch the video.