सूरत के एक गांव में लोगों ने काफी मशक्कत के बाद एक तेंदुए की जान बचाई. दरअसल गुजरात के तापी जिले के मोटीचेर गांव में एक तेंदुआ पानी पीने के लिए कुंऐं के पास पहुंचा मगर वो उसमें जा गिरा.