scorecardresearch
 
Advertisement

आज अहमदाबाद को मिली मेट्रो की सौगात

आज अहमदाबाद को मिली मेट्रो की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वो आज सुबह जामनगर पहुंचे. अस्पताल, सिंचाई योजना समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जामनगर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर विपक्ष पर हमला बोला. प्रधानमंत्री अब अहमदाबाद में हैं. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो ट्रेन को रवाना किया. जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट की नींव रखी थी.

Prime Minister Narendra Modi is on two-day visit to Gujarat.They are reached Jamnagar this morning. Many projects including the hospital, irrigation scheme launched. PM Modi also address a public meeting in Jamnagar. Attack on the opposition for demanding evidence of air strikes. Prime Minister is now in Ahmedabad and they flags off metro rail. Metro run first time in Ahmedabad from today. Prime Minister Modi show the green flag to the Metro train.

Advertisement
Advertisement