गुजरात में सोमवार को मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने दहाड़ लगाई है. सोनिया ने कहा कि गुजरात में खास औद्योगिक घरानों को ही लाभ मिलता है. सोनिया ने कहा कि गुजरात में 10 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. मोदी शासन पर सवाल उठाते हुए सोनिया ने कहा कि आखिर क्यों 8 फीसदी लोग ही गरीबी रेखा से ऊपर हैं. इसके अलावा सोनिया ने कहा कि गुजरात में 40 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं.