जय शाह को लेकर मचे घमासान के बीच अब राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर निकले हैं. जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला जारी रखा है. एक महीने के अंदर राहुल का ये दूसरा गुजरात दौरा है. राहुल प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ में बीजेपी को घेरने निकले हैं तो उनके गढ़ अमेठी में उनको ही घेरने के लिए थोडी देर में स्मृति इरानी पहुंचने वाली हैं. जबकि मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अमेठी में ही होंगे.