मॉनसून में गुजरात पर कुदरत का कहर बरस रहा है. सूरत, राजकोट जैसे शहर पानी-पानी हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन और भारी बारिश का अलर्ट दिया है. गुजरात में मुसीबत की पानी बरस रहा है. बाढ़-बारिश ने गुजरात की हालत खराब कर दी है. जबरदस्त बारिश ने नदी नाले उफान पर है. राजकोट में भारी बारिश की वजह से अंडरपास में पानी भर गया. अंडरपास में सवारियों से भरी परिवहन निगम की बस फंसी गई. अंडरपास में तो कई जगह पानी सवारियों की गर्दन तक आ गया. कुछ ऐसे भी थे जो बस की छत पर चढ़कर जान बचाने लगे. एक-एक कर सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. पानी से बाहर आते ही लोगों ने राहत की सांस ली. देखें वीडियो.