scorecardresearch
 
Advertisement

Video: अंडरपास में फंसी सवारियों से भरी बस, जद्दोजहद करते नजर आए लोग

Video: अंडरपास में फंसी सवारियों से भरी बस, जद्दोजहद करते नजर आए लोग

गुजरात में सैलाब का कहर ऐसा टूटा कि कई लोगों की जान पर बन आई. अंडरपास में सवारियों से भरी परिवहन निगम की बस फंसी गई. पानी का स्तर देखकर लोग घबरा गए. हिम्मत दिखाकर बस की सवारियां कमर से ऊपर आ चुके पानी में उतर गईं किसी तरह खुद को संभाला. बस में सवार महिला ने जैसे-तैसे पानी को पार क‍िया. पीछे कई और सवारियां भी खुद को और अपने सामान को बचाने की जद्दोजहद करती नजर आईं. अंडरपास में तो कई जगह पानी सवारियों की गर्दन तक आ गया. कुछ ऐसे भी थे जो बस की छत पर चढ़कर जान बचाने लगे.

Delhi, Gujarat and Haryana witnessed heaviest spell of rains on Thursday. A Gujarat state transport bus being pulled by a proclainer after it got stuck under a waterlogged bridge near Gondal of Rajkot. Watch the rescue operation.

Advertisement
Advertisement