सूरत के सारोली इलाके में स्थित रघुवीर कपड़ा मार्केट में भीषण आग लगी है. दस मंज़िला पूरी मार्केट आग की चपेट में आ गई. दमकल की 50 से से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. आग लगने के कारणो का पता नही चल पाया है. कुछ दिन पहले इसी मार्केट की 9 वी मंज़िल पर भी लगी थी आग.