गुजरात का गरबा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना जाता है. रंग-बिरंगी दुनिया, अलग-अलग वेशभूषा, सबका अपना ही अंदाज. डांस करते लोग और मस्ती में झूमती अलग ही दुनिया, लोकगीत से लेकर बॉलीवुड तक का संगम. भक्ति के साथ मस्ती का एक अनोखा रूप, जो गुजरात की संस्कृति और परंपरा को समेटे हुए है. देखिए गरबा के रंग, 'आज तक के संग'.