नवरात्रि के 9 दिन मां शक्ति की अराधना के 9 दिन होते हैं. इन्हीं 9 दिनों में गुजरात में गरबे की जो धूम दिखाई देती है. पूरे साल किसी उत्सव में आपको ऐसी धूम दिखाई नहीं देगी. साल के सबसे बेहतरीन 9 दिन आपको गुजरात की धरती पर दिखाई देंगे.