गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में बीजेपी सांसद तलवार के साथ डांस करते नजर आए. मौका सामूहिक विवाह के आयोजन का था. जब सांसद पहुंचे तो हाथों में तलवार लेकर उन्होंने गरबा शुरू कर दिया. तब लोगों ने भी दिल खोलकर सांसद पर पैसों की बारिश की. ये वीडियो 18 अप्रैल का है.