अमेरिकी सीनेट के एक प्रतिनिधि मंडल और कारोबारियों ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से अहमदाबाद में मुलाकात की. इस दल का नेतृत्व इलिनुइस से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ऐरोन शॉक कर रहे है. ऐरोन शॉक ने मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया.