गुजरात में निकाय चुनावों में पहली बार पार्टी सिम्बल के साथ मैदान में उतरी काग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. 75 नगर निकायों में वोटों की गिनती चल रही है. इसमें अब तक 44 सीटों पर बीजेपी आगे है तो वहीं कांग्रेस 27 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं. ये चुनाव इस बार इसलिए भी खास हैं क्योंकि गुजरात में हाल ही में बीजेपी ने फिर से सरकार बनाई है. लेकिन बीजेपी की सीटें घटी हैं जबकी कांग्रेस की सीटों में इजाफा हुआ है. इस लिहाज से ये चुनाव रूपाणी की दूसरी पारी की परीक्षा की तरह देखे जा रहे हैं. अब तक के रुझानों से साफ है कि विधानसभा में जिस तरह बीजेपी को झटका लगा था उसी तरह निकाय चुनाव में भी उसे नुकसान हो रहा है.