कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को गांधीनगर में गुजरात को लोकप्रिय ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के साथ जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर तीखे हमले किए और आक्रामक अंदाज में नजर आए. राहुल की इस रैली के साथ गुजरात में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. इस रैली के साथ राहुल गांधी ने गुजरात के अपने तीन दिन के दौरे की शुरुआत की. राहुल की इस तीन दिवसीय रैली का आयोजन गुजरात के ओबीसी समाज की ओर से की जा रही है, जिसे नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन का नाम दिया गया है. सोमवार की रैली में अल्पेश ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. रैली से पहले राहुल ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और निखिल सवानी से भी मुलाकात की.