गुजरात के गिर के तुलसीश्याम के जंगल में घास खाते शेर की घटना का वीडियो कुछ लोगों ने शूट कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह शेर घास खा रहा है. वैसे आमतौर पर शेर कभी घास नहीं खाते हैं. मगर इस वीडियो में शेर को आप हरी हरी घास बड़े चाव से खाते हुए देख सकते हैं. वीडियो देखें.
If we say that lions also eats grass, you will not belive until we show you the video. this video shows that a carnivorous lion in the jungle is eating grass. This happened in the Tulsi Shyam jungle in Gujarat. Watch this interesting video.