बाढ़ और बारिश के बीच रेस्क्यू की ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो वाकई कह रही हैं कि बचने वाले को जिंदगी दोबारा मिली है. गुजरात के वडोदरा में बाढ़ के पानी में कार बहने लगी. इस कार में एक सीनियर सिटीजन भी थे जो उसे चला रहे थे. कार लगातार बहती जा रही थी, ये लगा कि कार सवार भी पानी की चपेट में आ जाएंगे, लेकिन बड़ी मुश्किल से उनका बचाव किया गया. पूरा ऑपरेशन दिल धड़काने वाला रहा. देखिए पूरी रिपोर्ट.
Heavy rainfall and Flood have affected several states in India. Gujarat is also affected by heavy rains. In Vadodara, a car swept away in a flash flood with an elder man. Soon after the incident, officials rescued the man safely. Several flood-affected areas have stories of survival like these. Watch this report.